मान्यवर, सनसाईन एलुम्नाई ऐसोसिएशन द्वारा दिनांक 22.06.2018 को प्रातः 9-11 बजे सनसाईन प्रेप/हाई स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सफल स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थि अपने अनुभव को साझा करते हुए 12वीं के मौजूदा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराएंगे। जहां एम्स नई दिल्ली में कार्यरत राजा प्रमानिक मेडिकल में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को तैयारी से संबंधित सलाह देंगे, वहीं मीडिया में सुनहरा भविष्य बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन राज्यसभा टीवी से जुड़े शिवी सुदर्शन करेंगे। साथ ही विभिन्न कैरियर क्षेत्रों जैसे सीए, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, विधि, इत्यादि से संबंधित कुशल पेशेवर काउंसिलिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।